नागौर/ नागौर के खुनखुना थाना के थाना प्रभारी रहे थानेदार पर 24 साल की युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। युवती ने उसके खिलाफ शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि युवती 3 साल पहले अपने किसी मुकदमे के सिलसिले में थाने आई थी। तब थाना प्रभारी ने उसके साथ जान-पहचान बनाते हुए मोबाइल नंबर ले लिया था। रोजाना उसे फोन करता था। एक दिन उसने उसे डीडवाना के एक होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। 15-20 बार रेप किया। अब एक महीने पहले थाना प्रभारी का नागौर जिले से कोटा रेंज में तबादला हो जाने के बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
करता था फोन
खुनखुना थाना प्रभारी हरिराम जाजून्दा ने बताया कि 24 साल की पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी है। साल 2018 में थानेदार शम्भूदयाल मीणा खुनखुना थाने में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। उस समय पीड़िता का कोई मुकदमा चल रहा था। लेकर उसकी थाना प्रभारी मीणा से जान-पहचान हो गई। मीणा ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए थे और रोजाना उसे फोन करता था। उधर, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।